Bajaj Chetak Electric EMI Plan: बजाज की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें हमें एक शानदार रेंज देखने को मिलता है. वहीं इसके साथ ही इसमें एक बड़ा बैट्री पैक भी सम्मिलित किया गया है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होने वाला है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके समक्ष इसे खरीदने का एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत करेंगे.
Bajaj Chetak Electric Price
यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर को भारत में कुल पांच वेरिएंट के अंतर्गत लॉन्च किया गया है. साथ ही यह 10 कलर विकल्प के साथ मार्केट में उपलब्ध है. बजाज चेतक के कीमत पर एक नजर डालें तो इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,23,169 रुपए है. वहीं अगर हम इसके टॉप वैरियंट की कीमत पर एक नजर डालें तो वह 1,54,099 रुपए है. आपको बता दें कि यह कीमतें ऑन रोड दिल्ली की है.
Read More-Royal Enfield Himalayan की इलेक्ट्रिक बाइक लांच होते ही मचा देगी बवाल, ये है इसके तूफानी फ़ीचर्स!
Bajaj Chetak Electric EMI Plan
अगर आप बजाज चेतक को EMI (Bajaj Chetak Electric EMI Plan) पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹25000 का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको 3,700 रुपए EMI हर माह देनी होगी. आपको यह EMI 3 साल तक जमा करना पड़ेगा. यह EMI 12% की ब्याज दर से लिया जाएगा.
सूचना- उपरोक्त बताए गए Bajaj Chetak Electric EMI Plan आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग हो सकता है. अतः इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से से संपर्क करें.
Read More-KTM का पत्ता साफ़ करने आई Yamaha की सॉलिड लुक, किलर फ़ीचर्स वाली धमाकेदार स्पोर्ट बाइक!
Bajaj Chetak Electric Features
बजाज चेतक में बेहतरीन फीचर्स (Bajaj Chetak Electric Features) देखने को मिलता है. इसके कुछ मुख्य फीचर्स पर नजर डालें तो हम देख सकते हैं कि इसमें हमें एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, खतरा चेतावनी सूचक, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे शानदार फीचर्स भी सम्मिलित है. बजाज चेतक के TecPec वेरिएंट में हमें मोबाइल एप कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जाते हैं.
Feature | Details |
---|---|
Range | Premium variant: 126 km Urban variant: 113 km |
Battery | Premium variant: 3.2 kWh IP67 rated lithium-ion battery pack Urban variant: Not specified |
Charging Time | Approximately 4 hours and 50 minutes |
Suspension | Front: Single-sided leading link suspension Rear: Monoshock |
Brakes | Front: Disc brake Rear: Drum brake |
Pricing | Starting from ₹1,23,169 for the base variant and up to ₹1,54,099 for the top variant (On-road Delhi prices) |
Bajaj Chetak Electric EMI Plan | ₹25,000 down payment followed by ₹3,700 monthly EMI for 3 years at 12% interest rate |
Features | Full digital instrument cluster, speedometer, odometer, trip meter, hazard warning indicator, call alert, SMS alert, stand alert, clock, mobile app connectivity, turn-by-turn navigation system, USB charging port (TecPec variant) |
Bajaj Chetak Electric Battery And Range
Bajaj Chetak Electric के बैट्री पैक पर एक नजर डाला जाए तो इसके प्रीमियम वेरिएंट में 3.2 kwh IP67 रेटेड लिथियम आयन बैट्री पैक प्रदान किया जाता है. यह बैट्री पैक 126 किलोमीटर की रेंज देने में समर्थ है. यह 4 किलो वाट की अधिकतम शक्ति और 16 nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसके साथ ही इसके अर्बन वेरिएंट में 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटे 50 मिनट का समय लग जाता है.
Bajaj Chetak Electric Suspension And Brakes
बजाज चेतक में सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे सिंगल साइडेड अग्रणी लिंक सस्पेंशन प्रदान किया गया है. वहीं पीछे की तरफ नजर डालें तो देख सकते हैं कि इसमें मोनोशॉक दिया हुआ है. ब्रेकिंग कार्यों को संपन्न करने के लिए आगे के तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है.
Read More-पेश है Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक, जबर्दस्त फ़ीचर्स के साथ सुपर माइलेज का डोज!