Raptee Electric Bike Price In India: अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Raptee Electric Bike एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसे केवल एक वेरिएंट के अंतर्गत बेचा जाएगा. हालांकि यह बाइक अभी इस वर्ष के अंत तक लांच होने वाली है. इसमें हमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम इसमें मिल रहा है फीचर्स, इसकी प्राइस और अन्य कई पहलुओं पर नजर डालेंगे.
इस बेहतरीन बाइक को परफॉर्मेस ओरिएंटेड ई बाइक किस श्रेणी में रखा गया है. इसमें हमें फ्यूचरिस्टिक बॉडी डिजाइन के साथ आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Raptee Electric Bike Price
इसकी अनुमान प्राइस Rs.2.90 Lakh है. यह प्राइस नई दिल्ली की है. इस प्राइस रेंज में ठीक ठाक फीचर्स वाले बाइक मार्किट में पहले से ही उपलब्ध है. लेकिन इस प्राइस रेंज में एलेट्रिक बाइक का लांच होने अपने आप में ही एक नई बात होगी. इसमें हमे कुछ नए फीचर्स भी दखने को मिल जायंगे.
Read More-मात्र ₹500 में बुक करे Kinetic E-Luna वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज जानकार माथा पकड़ लोगे!
Raptee Electric Bike Launch Date
Raptee Electric Bike दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो सकता है. इससे जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल साइट पर भी जांच कर सकते हैं. इसके लांच से पहले ही इसकी काफी चर्चा हो रही है. लोग इसके बारे में खूब सर्च कर रहे कर रहे है. यह इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल के अंत तक लांच होने वाला है.
Raptee Electric Bike Price In India
इसे भारतीय बाजार में भी दिसंबर 2024 के आस- पास ही रिलीज (Raptee Electric Bike In India) कर दिया जाएगा. ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि यह अपने कस्टमर्स को पसंद आती है या नहीं.
Read More-2024 Ducati Streetfighter V4 And V4S Features, Engine, Design, Brakes, Rival etc
Raptee Electric Bike Speed
सूत्रों के अनुसार ऐसा दावा किया जा रहा है कि Raptee Electric Bike की टॉप स्पीड 135 kmph हो सकती है. यह बाइक 0-60Km/h की स्पीड 3.5 सेकंड में पकड़ सकता है. यह आपने आप में ही एक गजब का परफॉरमेंस से सकता है.
Raptee Electric Bike Range
वहीं इसमें मिलने वाले रेंज (Raptee Electric Bike Range) पर एक नजर डालें तो यह 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है. यह जीरो से 60 की केएमएफ मात्र तीन सेकंड में पहुंच जाता है.
Read More-सामने आई Royal Enfield Classic 650 की स्पाई शॉट्स, दमदार लुक के साथ दहाड़ेगी सड़क पर!
Raptee Electric Bike Rivals
अगर इसके मुकाबला (Raptee Electric Bike Rivals) की बात करें तो इसका मुकाबला (Raptee Electric Bike Rivals) भारतीय बाजार में Ultraviolette F77 और Tork Kratos. से है. अब ऐसे देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह बाइक इन सबको टक्कर दे पाती है या नही.
Raptee Electric Bike Charging Time
Raptee Electric Bike 0-80% तक चार्ज (Raptee Electric Bike Charging Time) होने में मात्र 45 मिनट लेता है. यह आपका काफी समय बचा सकता है.
Raptee Electric Bike Top Speed
यह बाइक 135Km/h की टॉप स्पीड दे सकता है. इस प्राइस रेंज (Raptee Electric Bike Price) में यह स्पीड ठीक ठाक मानी जाती है.
Read More-
- एक्टिवा को नानी याद दिला देगा ये स्कूटर, धमाकेदार फीचर्स के साथ Ather Rizta ले रहा एंट्री!
- मात्र 25,000 रुपए में ख़रीदे Bajaj Pulsar 125, टॉप माइलेज और बेहतरीन फीचर्स का तगड़ा कॉम्बो!
- Kawasaki Vulcan S पर मिल रहा इतना बड़ा छुट, जानकार शोरूम के तरफ़ दौड़ पड़ेंगे, कही मौका छूट ना जाए!
- 2024 Hero Splendor Plus का नया झक्कास लुक देख लोगो का मुंह खुला रह गया, मिलेंगे ये नए फ़ीचर्स!
- Royal Enfield Himalayan की इलेक्ट्रिक बाइक लांच होते ही मचा देगी बवाल, ये है इसके तूफानी फ़ीचर्स!